About us

 Hello Friends, आपका 'Science Pe' Blog पर स्वागत है। मेरा नाम मानस भारद्वाज है। मैंने विज्ञान के सभी विषयों का अध्ययन काफी बरीखी से किया है। मुझे विज्ञान जैसे तर्क युक्त विषयों से काफी लगाव है। विज्ञान के कठिन से कठिन chapters को सरल और रोचक रूप मे प्रस्तुत करना मेरा शौक है। इसलिए इस blog के माध्यम से मै कोशिश करूंगा कि आप लोगों मे विज्ञान को लेकर रुचि  पैदा कर सकूँ और देश को एक तर्क संगत वर्ग प्रदान करपाऊँ। 

 आपको इस blog पर class-9, class-10, class-11 तथा class-12 के स्तर पर विज्ञान से जुड़े सभी विषयों से सम्वन्धित जानकारी बेहद सरल रूप मे उपलव्ध होगी। इसके साथ-साथ आप इस blog पर notes तथा questions की pdf भी प्राप्त कर सकोगे। 


धन्यबाद🙏